टेक कंपनी ओपो ने पिछले महीने ही भारतीय बाजार में अपना सस्ता नॉच डिसप्ले वाला स्मार्टफोन ए3एस लॉन्च किया था। यह फोन देश में 10,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है जो इसे भारतीय बाजार के सबसे सस्ते नॉच डिसप्ले वाले स्मार्टफोंस में से एक बनाता है। शानदार लुक वाले इस स्मार्टफोन को कंपनी ने अब और भी एडवांस कर दिया है। ओपो इंडिया ने ए3एस को 3जीबी रैम वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है।
oppo a3s के फीचर्स
1.यह यह फोन 6.2-इंच की एचडी+ सुपर फुल स्क्रीन बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया गया है जिसके उपरी हिस्से पर नॉच मौजूद है।
2.यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित कलरओएस 5.1 पर पेश किया गया है।
3.जिसके साथ 1.8गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर रन करता है।
4.फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है।
5.सेल्फी के लिए इस फोन में एआई ब्यूटीफाई फीचर से लैस 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
6.ओपो ए3एस डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई के साथ ही अन्य बेसिक फीचर्स सपोर्ट करता है।
7.कंपनी ने फोन में फेस अनलॉक फीचर दिया है तथा पावर बैकअप के लिए इसमें 4,230एमएएच की पावरफुल बैटरी मौजूद है।