Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
क्रेन हादसे में मृत मजदूरों के परिजनों ने किया हंगामा
होम Karnataka Bengaluru क्रेन हादसे में मृत मजदूरों के परिजनों ने किया हंगामा

क्रेन हादसे में मृत मजदूरों के परिजनों ने किया हंगामा

0
क्रेन हादसे में मृत मजदूरों के परिजनों ने किया हंगामा
karnataka : cement factory Crane collapse case : protesters clash with police
karnataka : cement factory Crane collapse case : protesters clash with police
karnataka : cement factory Crane collapse case : protesters clash with police

कलाबुर्गी। कर्नाटक के सेदम तालुक जिले में कोडला के समीप श्री सीमेंट फैक्टरी में पिछली रात क्रेन हादसे में जिन छह मजदूरों की मौत हो गई थी उनके परिजनों और साथी मजदूरों ने सहायता राशि की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया और पत्थर फेंके जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।

पथराव के कारण एक पुलिस अधिकारी को चोट लगी है, साथ ही कार्यालय की खिड़कियां और बसों को नुकसान पहुंचा है। गुरुवार की रात को तेज हवा के कारण क्रेन गिरने से छह मजदूरों की मौत हो गई थी।

हादसे में मारे गए सभी मजदूर बिहार के थे और उनके सहकर्मी जो फैक्टरी के नजदीक बिहार कालोनी में रहते हैं, उन लोगों ने मांग की है कि मृतकों के परिजनों को उचित सहायता राशि दी जाए।

पुलिस के अनुसार हालात अब सामान्य है और 500 पुलिसकर्मियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है। उपायुक्त एन वेंकेटेश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 12000 रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक एन शिशिकुमार घटनास्थल पर रुके हैं।