नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के क्रियान्वयन की तैयारियों का आज यहां वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा की।
इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को पांच लाख रूपये प्रति वर्ष की दर से स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दी जायेगी। लगभग 10 करोड गरीब और वंचित परिवारों को इस योजना के दायरे में लाने का लक्ष्य रखा गया है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, नीति आयोग तथा प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को योजना के क्रियान्यवयन से संबंधित विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने राज्यों में इस योजना को लागू करने की तैयारियों और प्रौद्योगिकी संबंधी ढांचागत सुविधाओं की स्थिति से भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया।
मोदी ने गत अप्रैल में अंबेडकर जयंती पर छत्तीसगढ के बीजापुर में आयुष्मान भारत के तहत पहले स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन किया था।