Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मेघालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर नजर रखेगी पुलिस-हिंदी समाचार
होम Northeast India Assam मेघालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर नजर रखेगी पुलिस

मेघालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर नजर रखेगी पुलिस

0
मेघालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर नजर रखेगी पुलिस
Police will monitor the entry of outsiders in Meghalaya
Police will monitor the entry of outsiders in Meghalaya
Police will monitor the entry of outsiders in Meghalaya

शिलांग । मेघालय सरकार असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के अंतिम मसौदे का प्रकाशन होने के बाद राज्य में प्रवेश करने वाले लोगों की व्यापक जांच करेगी।

पुलिस अधीक्षक (घुसपैठ) देबांगशु संगमा ने मंगलवार को बताया कि राज्य में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की जांच चौकियों पर जांच की जाएगी। राज्य में आने वाले हर व्यक्ति को अपना कोई पहचान पत्र दिखाना होगा जिससे यह साबित हो सके कि वह भारतीय नागरिक हैं। उन्होंने बताया कि अगले आदेश तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी।

मेघालय पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे नागरिकता संबंधी दस्तावेज अपने साथ लेकर चलें। इसके बगैर वे असम की सीमा के पास स्थापित सात जांच चौकियों को पार नहीं कर सकेंगे।