अहमदाबाद। गुजरात हाई कोर्ट ने राज्य के पूर्व भाजपा विधायक जयंती भानुशाली के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाने के बाद इस मामले को समाप्त करने के लिए शिकायतकर्ता महिला की अर्जी मंगलवार को स्वीकार कर ली।
21 साल की इस तलाकशुदा महिला ने पिछले माह सूरत में मामला दर्ज कराया था कि 53 वर्षीय भानुशाली ने फैशन डिजायनिंग के एक संस्थान में नामांकन के बहाने से उससे बार-बार दुष्कर्म किया था। इस आरोप के बाद भानुशाली को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से भी त्यागपत्र देना पड़ा था।
बाद में महिला ने गत दो अगस्त को हाई कोर्ट में एक हलफनामा देकर कहा कि कुछ गलतफहमी के चलते उसने यह मामला दर्ज कराया था, वह इसे वापस लेना चाहती है। उसने पांच अगस्त को सूरत पुलिस के समक्ष भी मामला वापस लेने की अर्जी दे दी थी।
न्यायाधीश पीपी भट्ट की अदालत ने, जिसने पिछली बार पुलिस से इस बात का पता लगाने को कहा था कि यह हलफनामा दबाव में तो नहीं दिया गया है, आज अर्जी को स्वीकार कर लिया। मामला दर्ज होने के बाद से ही भूमिगत हो गए भानुशाली के लिए इसे एक बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है।