Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
त्रिपुरा में नशीले पदार्थों की फैक्ट्री का भंडाफोड, नौ अरेस्ट
होम Tripura Agartala त्रिपुरा में नशीले पदार्थों की फैक्ट्री का भंडाफोड, नौ अरेस्ट

त्रिपुरा में नशीले पदार्थों की फैक्ट्री का भंडाफोड, नौ अरेस्ट

0
त्रिपुरा में नशीले पदार्थों की फैक्ट्री का भंडाफोड, नौ अरेस्ट
Manufacturing unit for banned cough syrup busted in Agartala, 9 arrested
Manufacturing unit for banned cough syrup busted in Agartala, 9 arrested
Manufacturing unit for banned cough syrup busted in Agartala, 9 arrested

अगरतला। पश्चिमी त्रिपुरा पुलिस ने अगरतला के अरूंधती नगर इलाके में नशीले पदार्थों की एक बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर नौ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बुधवार को इन आरोपियों अदालत में पेश किया और अग्रिम जांच के लिए उन्हें हिरासत में दिए जाने की मांग की।

राज्य में नई सरकार बनने के बाद नशीले पदार्थ विरोधी अभियान के तहत अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी पुलिस के हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर पुलिस ने मिशन रोड़ इलाके के निवासी सुबीर मजूमदार के घर पर छापा मारा। छापेमारी में भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद किया गया, जिसका इस्तेमाल फेंसेडिल बनाने में किया जाता है।

पुलिस ने आशंका जताई है कि नशीले पदार्थों को पड़ोसी देशों के अलावा स्थानीय बाजारों में भी बेचा जाता रहा है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विश्वजीत चक्रवर्ती, सुबीर मजूमदार, तामल दास, सुब्रा देव, विष्णु पोल, चेंतु सरकार, तापस धर, दिलीप दास और सागर देवबर्मन के रूप में की गई है।