Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मेमोरी लेसन में 1500 छात्र बनाएंगे गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड-हिंदी समाचार
होम Career Education मेमोरी लेसन में 1500 छात्र बनाएंगे गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड

मेमोरी लेसन में 1500 छात्र बनाएंगे गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड

0
मेमोरी लेसन में 1500 छात्र बनाएंगे गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड
Guinness World Record for 1500 Students in Memory Lesson
Guinness World Record for 1500 Students in Memory Lesson
Guinness World Record for 1500 Students in Memory Lesson

जालंधर । सीटी ग्रुप इंस्टीट्यूशन,मेन्टा स्किल्स छात्रों को प्रशिक्षित करने, उनकी तार्किक और रचनात्मक सोच में सुधार करने के लिए भारत में पहला मेमोरी लेसन आयोजित कर गिनीज बुक वर्ल्ड रिकार्ड बनाने जा रहा है।

सीटी ग्रुप के अध्यक्ष चरनजीत सिंह चन्नी ने गुरुवार को बताया कि मेमोरी लेसन का पहला विश्व रिकार्ड 14 सितंबर को सऊदी अरब में 1300 बच्चों के साथ बनाया गया था। उन्होंने बताया कि भारत में यह रिकार्ड पहली बार 1500 छात्रों के साथ नौ अगस्त को इंस्टीट्यूट कैंपस में बनाया जाएगा। यह पूरा आयोजन गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के निर्वाचनकर्ता श्री विवेक नरायर की निगरानी में होगा।

चन्नी ने बताया कि ब्रेनीवुड, टैक्सवे और इंस्टीट्यूशनल पार्टनर सीटी ग्रुप के सहयोग से आयोजित होने वाले इस आयोजन में 1500 से अधिक छात्र, शिक्षकों के प्राचार्य समेत 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में छात्रों को प्रश्न याद करने की तकनीक समझाई जाएगी जिससे उनकी याददाश्त तेज होगी तथा उन्हें प्रतिस्पर्धा जीतने में मदद मिलेगी।