Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
meizu 16x सितंबर में लॉन्च होगा, देखिये इसके जबरदस्त फीचर्स
होम Business meizu 16x सितंबर में लॉन्च होगा, देखिये इसके जबरदस्त फीचर्स

meizu 16x सितंबर में लॉन्च होगा, देखिये इसके जबरदस्त फीचर्स

0
meizu 16x सितंबर में लॉन्च होगा, देखिये इसके जबरदस्त फीचर्स
meizu 16x
meizu 16x
meizu 16x

कंपनी मीजू 16एक्स नाम से भी फोन लाएगी। मीजू 16 और मीजू 16 प्लस के साथ तो कंपनी ने मीजू 16एक्स से पर्दा नहीं उठाया लेकिन अब कंपनी ने सीईओ जैक वांग ने यह आधिकारिक घोषणा कर दी है कि कंपनी ​मीजू 16एक्स नाम से भी स्मार्टफोन लॉन्च करेगी और यह सितंबर महीने में टेक जगत में कदत रखेगा।

meizu 16x के फीचर्स 

1.मीजू 16 में जहां 6-इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले दी गई है वहीं मीजू 16 प्लस को 6.5-प्लस की फुलएचडी+ डिसप्ले पर पेश किया गया है।

2.दोनों स्मार्टफोन मॉडल फ्लैम 7 ओएस आधारित एंडरॉयड ओरियो पर पेश किए गए हैं जिसके साथ 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर रन करते हैं।

3.ग्राफिक्स के लिए जहां इसमें ऐड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है वहीं यह फोन हेक्सागॉन 685 डीएसपी एआई इंजन से लैस है।

4.फोन के बैक पैनल पर 12-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 380 प्राइमरी सेंसर तथा 20-मेगापिक्सल का आईएमएक्स350 सेकेंडरी सेंसर दिया गया है।

5.सेल्फी के लिए फोन में 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

6.मीजू 16 में पावर बैकअप के लिए 3,010एमएएच की बैटरी दी गई है जब्कि मीजू 16 प्लस 3,640एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

7.कंपनी की ओर से मीजू 16 को 6जीबी रैम / 64जीबी मैमोरी, 6जीबी रैम / 128जीबी मैमोरी और 8जीबी रैम / 128जीबी मैमोरी पर लॉन्च किया गया है।

8.तीनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 2,698 युआन (तकरीबन 27,000 रुपये), 2,998 युआन (तकरीबन 30,000 रुपये) और 3,298 युआन (तकरीबन 33,000 रुपये) है।