नयी दिल्ली । दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन का आयोजन आगामी 21 अक्टूबर को किया जाएगा और इस रेस में 35 हजार से ज्यादा प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है।
दिल्ली हाफ मैराथन के प्रमोटर प्रोकैम इंटरनेशनल ने गुरूवार रात एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा करते हुये बताया कि इस दौड़ के लिये पंजीकरण 10 अगस्त से शुरू हो जाएगा। दिल्ली हाफ मैराथन में 21.097 किलोमीटर की हाफ मैराथन, 10 किलोमीटर की ओपन रन, 6 किलोमीटर की ग्रेट दिल्ली रन, 4.3 किलोमीटर की सीनियर सिटीजन रन और 2.4 किलोमीटर की चैंपियंस विद डिसेबिलिटी रन का आयोजन किया जाएगा।
हाफ मैराथन और 10 किलोमीटर की ओपन रन के लिये पंजीकरण सात सितंबर तक चलेगा जबकि बाकी स्पर्धाओं के लिये पंजीकरण 28 सितंबर तक चलेगा। प्रोकैम इंटरनेशनल के संयुक्त प्रबंध निदेशक विवेक सिंह ने कहा,“ यह वर्ष हमारे लिये एक विशेष कीर्तिमान की तरह है जहां प्रोकैम अपने 30 वर्ष पूरे कर रहा है। इस रेस के लिये एयरटेल का हमारे साथ यह 11वां साल है और हम इसे आगे बनाये रखने की उम्मीद करते हैं।”