गुयाना। गुयाना एमेज़न वारियर्स के तेज़ गेंदबाज़ सोहेल तनवीर को कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) ट्वंटी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के दौरान आपत्तिजनक संकेत दिखाने के लिए 15 फीसदी मैच फीस जुर्माना लगाया गया है।
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियाट्स के खिलाफ घरेलू मैच के दौरान गुयाना एमेज़न वारियर्स के खिलाड़ी सोहेल ने हाथों से आपत्तिजनक संकेत दिखाए थे। तनवीर पर मैच रेफरी डेनावोन हेल्स ने जुर्माना लगाया जिसे गुयाना के खिलाड़ी ने स्वीकार कर लिया है।
पैट्रियाट्स की पारी के 17वें ओवर में तनवीर ने आस्ट्रेलिया के बेन कटिंग को यार्कर पर आउट किया। गेंद मिडल स्टंप ले उड़ी और कटिंग आउट हो गए। जैसे ही कटिंग ने आगे की ओर चलना शुरू किया तनवीर ने अपने हाथ की मध्य उंगली उन्हें दिखा दी। इससे पहले तनवीर की ही एक गेंद पर कटिंग ने लांग ऑन पर छक्का मारा था।
तनवीर ने चार ओवर में 24 रन पर एक विकेट निकाला। तनवीर पिछले सत्र में टीम के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे जिसे वारियर्स ने एक लाख 60 हजार डॉलर की अधिकतम कीमत पर टीम में रिटेन किया है।