Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
organizing City Voices Festival in 10 places in September-पर्यटकों के लिए सितंबर में 10 जगहों पर सिटी वॉक्‍स फेस्टिवल का आयोजन - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal पर्यटकों के लिए सितंबर में 10 जगहों पर सिटी वॉक्‍स फेस्टिवल का आयोजन

पर्यटकों के लिए सितंबर में 10 जगहों पर सिटी वॉक्‍स फेस्टिवल का आयोजन

0
पर्यटकों के लिए सितंबर में 10 जगहों पर सिटी वॉक्‍स फेस्टिवल का आयोजन
पर्यटकों के लिए सितंबर में 10 जगहों पर सिटी वॉक्‍स फेस्टिवल का आयोजन
पर्यटकों के लिए सितंबर में 10 जगहों पर सिटी वॉक्‍स फेस्टिवल का आयोजन
पर्यटकों के लिए सितंबर में 10 जगहों पर सिटी वॉक्‍स फेस्टिवल का आयोजन

भोपाल । मध्यप्रदेश में पर्यटकों को प्रदेश के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराने के लिए सितंबर में 10 स्‍थानों पर सिटी वॉक्‍स फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मध्‍यप्रदेश टूरिज्‍म बोर्ड के सहयोग से यह आयोजन इंडिया सिटी वॉक्‍स तथा इंडिया विथ लोकल्‍स संस्‍था द्वारा किया जायेगा। ये आयोजन भोपाल, इंदौर, उज्‍जैन, ग्‍वालियर, खजुराहो, चंदेरी, ओरछा, जबलपुर, विदिशा और पन्‍ना में सितम्‍बर के सप्‍ताहांत के दौरान होगा।

इस आयोजन का मुख्‍य उद्देश्‍य सांस्‍कृतिक, हेरिटेज, वास्‍तुकला, धार्मिक एवं ईको टूरिज्‍म के प्रति जन-जागरूकता लाना है। इन स्‍थानों पर आने वाले घरेलू और विदेशी पर्यटक इसमें भाग ले सकेंगे। प्रति‍भागियों को इसके लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा।

फेस्टिवल के दौरान सर्वश्रेष्‍ठ फोटोग्राफर, सर्वश्रेष्‍ठ ब्‍लॉगर और सर्वश्रेष्‍ठ वॉक्‍स लीडर को मानदेय और प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जायेगा। मध्‍यप्रदेश टूरिज्‍म बोर्ड द्वारा की जा रही इस पहल से प्राचीन धरोहरों, पर्यटन स्‍थलों, गन्‍तव्‍य और विरासत को अक्षुण्‍य बनाये रखने और इनके प्रति जनजागरूकता उत्‍पन्‍न करने में मदद मिलेगी। इस संबंध में टूरिज्‍म बोर्ड में संपन्‍न बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया है।