फोर्ट ड्रम/न्यूयाॅर्क। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को 716 अरब डॉलर वाले एक रक्षा नीति बिल पर हस्ताक्षर किए।
यह बिल अमरीका में सैन्य खर्च को अधिकृत करने के अलावा चीन के जेडटीई कॉर्प और हवाई टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड के साथ अमरीकी सरकार के अनुबंधों को नियंत्रित भी करता है।
ट्रम्प ने न्यूजर्सी स्थित अपने गोल्फ क्लब में 12 दिन बिताने के बाद लौटने पर न्यूयाॅर्क में अमरीकी सैन्य अड्डे फोर्ट ड्रम में इस कानून पर हस्ताक्षर किए।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस रक्षा नीति बिल के संबंध में कहा कि यह बिल आधुनिक इतिहास में हमारी सेना तथा हमारे योद्धाओं में सबसे महत्वपूर्ण निवेश है।
अमरीकी कांग्रेस के कुछ सदस्य इस बिल के जरिए जेडटीई काॅर्प पर कड़े प्रतिबंधों को बहाल करना चाहते थे। जेडटीई कॉर्प पर ईरान और उत्तर कोरिया को अवैध रूप से पानी के जहाज के माध्यम से उत्पादों की आपूर्ति करने का आरोप है।