देवघर । झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने आज कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के दौरान भगवान शिव का जलाभिषेक करने देश-विदेश से बाबा बैद्यनाथधाम आने वाले श्रद्धालुओं को आने वाले वर्षों में और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
मुर्मू ने यहां बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में पूजा-अर्चना करने और मानसरोवर के निकट बने मेला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करने के बाद कहा कि आने वाले वर्षों में श्रावणी मेला के दौरान यहां आने वाले कांवरियों को और भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े और वे आसानी से भगवान शिव का जलाभिषेक कर सकें।
राज्यपाल ने कहा कि वर्तमान में श्रावणी मेला विश्वस्तर पर अपनी पहचान बना चुका है एवं आने वाले दिनाें में विश्व पटल पर यह अपनी अलग छवि बनायेगा। उन्होंने आज बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर राज्य के सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की। साथ ही कामना की गयी कि राज्य और देवघर के लोग विकास के पथ पर अग्रसर हो।