Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
why judge breaks nib of pen in hindi - फांसी की सजा में जज क्यों तोड़ता है अपने पेन की निब - Sabguru News
होम Headlines फांसी की सजा में जज क्यों तोड़ता है अपने पेन की निब

फांसी की सजा में जज क्यों तोड़ता है अपने पेन की निब

0
फांसी की सजा में जज क्यों तोड़ता है अपने पेन की निब
handle-death

नमस्कार दोस्तों आपने कई पिक्चरों में देखा होगा जब किसी मुजरिम को फांसी की सजा सुनाई जाती है तो जज अपना पैन कार्ड निब तोड़ देता है। उसके बाद मुजरिम की सजा का अंतिम फैसला हो जाता है। आपके मन में कई बार यह सवाल आता होगा कि आखिर फांसी की सजा सुनाते वक्त पेन का निब क्यों तोड़ता है?

why judge breaks nib of pen in hindi
why judge breaks nib of pen in hindi

आज हम आपको ही बताएंगे इसके पीछे की सच्चाई क्या है जब किसी मुजरिम को फांसी की सजा दी जाते हैं तो न्यायाधीश पैन कि निब तोड़ता है ताकि उसे इस तरह की सजा दोबारा किसी को ना सुनानी पड़े] क्योंकि फांसी की सजा अपने-अपने बहुत ही बड़ी सजा होती है। इसका एक यह कारण भी होता है कि ऐसा कोई केस दोबारा ना आए कि किसी न्यायाधीश को फांसी की सजा सुनाने पड़े और जिस कलम से यह सजा लिखी गई है उस कलम कि निब को तोड़ दिया जाता है।

handle-death
handle-death

आपको एक राज की बात और बताते हैं की फांसी की सजा सुनाते वक्त केवल शाही के कलम का ही उपयोग किया जाता है। कभी इसमें बॉल पेन का उपयोग नहीं किया जाता। तो दोस्तों आज की खबर में इतना ही, अगली खबर में आपको यह जानने को मिलेगा कि आखिर जब किसी को फांसी की सजा दी जाती है तो फांसी के पहले उससे उसकी अंतिम इच्छा पूछी जाती है। इस बात में कितनी सच्चाई है और कितनी नहीं इन्हीं सवालों का जवाब मिलेगा आपको हमारे अगले आर्टिकल में धन्यवाद।