Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Captain Amarinder announcements including toll tax over-स्वाधीनता दिवस: टोल टैक्स खत्म समेत अनेक घोषणाएं कीं कैप्टन अमरिंदर ने - Sabguru News
होम India Politics स्वाधीनता दिवस: टोल टैक्स खत्म समेत अनेक घोषणाएं कीं कैप्टन अमरिंदर ने

स्वाधीनता दिवस: टोल टैक्स खत्म समेत अनेक घोषणाएं कीं कैप्टन अमरिंदर ने

0
स्वाधीनता दिवस: टोल टैक्स खत्म समेत अनेक घोषणाएं कीं कैप्टन अमरिंदर ने
Captain Amarinder announcements including toll tax over
Captain Amarinder announcements including toll tax over
Captain Amarinder announcements including toll tax over

लुधियाना । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज स्वाधीनता दिवस के अवसर पर स्टेट टोल टैक्स समाप्त करने सहित तमाम घोषणाएं कीं।

स्वाधीनता दिवस पर लुधियाना के गुरू नानक स्टेडियम में राज्यस्तरीय समारोह कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय झंडा फहराकर परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री ने देश की आजादी में पंजाबियों के योगदान की सराहना की। उन्होंने सरकार की नशा विरोधी मुहिम को आगे भी जारी रखने का ऐलान किया।

मुख्यमंत्री ने राज्य में शिक्षा के सुधार, रोजगार के अवसरों के निर्माण सहित ट्रांसपोर्टरों को बड़ी राहत देते हुए, स्टेट टोल टैक्स खत्म करने और लुधियाना के लिए करीब 3 हजार 600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने विधायकों को उनके क्षेत्रों के विकास हेतु फंड देने हेतु सक्षम बनाते हुए, प्रत्येक विधायक के लिए 2-2 करोड़ रुपए के अख्तियारी फंड का ऐलान किया।

मुख्यमंत्री की अहम घोषणाओं में राज्य में स्टेट टोल टैक्स खत्म करने का ऐलान किया, नशों के खिलाफ मुहिम को आगे भी जारी रखने की वचनबद्धता जाहिर करते हुए, उन्होंने बडी स्कीम की शुरूआत की। उन्होंने नशों का कारोबार करने वालों को मौत की सजा दिए जाने की वकालत की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सरकारी शिक्षण स्थानों में सुधार सहित शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाया जाएगा। इसके लिए गत दिवस उन्होंने पीएयू में राज्य के पहले स्मार्ट स्कूल का उदघाटन किया था और राज्य में ऐसे अन्य स्कूल स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी स्व: रोजगार स्कीम के तहत 63 हजार लोगों को फायदा मिला है।

कैप्टन अमरिंदर ने लुधियाना में नहरी पेयजल के लिए उन्होंने 1470 करोड़ रुपए के अनुदान का ऐलान किया। लुधियाना के शहरी विकास हेतु नगर निगम को 366 करोड़ रुपए मिलेंगे। जबकि खन्ना को 52 करोड़, रायकोट को 32 करोड़ इत्यादि देने का ऐलान किया। विधायकों को अपने क्षेत्रों का विकास करने में सक्षम बनाते हुए, उन्होंने प्रत्येक विधायक को 2-2 करोड़ रुपए का अख्तियारी कोटा देने का ऐलान किया।

उन्होंने लुधियाना में फोकल प्वाइंटों के विकास हेतु फंडों का ऐलान भी किया। शहीदों की यादगारों की संभाल हेतु उन्होंने लाला लाजपत राय की जगराओं, सुखदेव थापर की लुधियाना व सराभा में करतार सिंह सराभा से जुड़े स्थानों को 1-1 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया।

उन्होंने लुधियाना के विकास हेतु कुल 3 हजार 600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की भी घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने जरूरतमंदों को ट्राई साइकिल व सिलाई मशीनें बांटी। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सैलानियों व राज्य में अलग-अलग क्षेत्रों में अहम योगदान देने वाली शख्सियतों को भी सम्मानित किया। इस दौरान इंगलैंड से पंजाब दौरे पर आए बच्चों का समूह भी पहुंचा था। मार्च पास्ट के दौरान पुलिस, एनसीसी सहित अन्य बलों की टुकडिय़ों ने मुख्यमंत्री को सलामी दी। स्कूली छात्रों की ओर से पीटी शो व रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया गया।