Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
vivo v11 going to launch in india on 6 september with under display fingerprint in hindi - vivo v11 भारत में 6 सितंबर को होगा लॉन्च,देखिये इसके फीचर्स - Sabguru News
होम Business vivo v11 भारत में 6 सितंबर को होगा लॉन्च,देखिये इसके फीचर्स

vivo v11 भारत में 6 सितंबर को होगा लॉन्च,देखिये इसके फीचर्स

0
vivo v11 भारत में 6 सितंबर को होगा लॉन्च,देखिये इसके फीचर्स
vivo v11
vivo v11
vivo v11

कंपनी 6 सितंबर को भारत में एक ईवेंट का आयोजन करने वाली है और इस ईवेंट के मंच से कंपनी अपना नया स्मार्टफोन देश में लॉन्च करेगी। वीवो ने हालांकि इस स्मार्टफोन का नाम तो नहीं बताया है कि इन्वाईट ईमेज से साफ हो गया है कि यह स्मार्टफोन वीवो वी11 ही होगा।

vivo v11 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

1.वी11 स्मार्टफोन को 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली नॉच डिसप्ले पर पेश किया जाएगा जिसमें 6.41-इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन दी जाएगी।

2.फोन की डिसप्ले सुपर एमोलेड होगी तथा वीवो नेक्स की तरह यह स्मार्टफोन भी अंडर-डिसप्ले फिंगर​प्रिंट सेंसर से लैस होगा।

3.फोन में ओपो एफ9 प्रो की तरह छोटी सी ‘V’ आकार की नॉच दी जाएगी।

4.वीवो वी11 को फनटच ओएस के साथ एंडरॉयड 8.1 ओरियो पर पेश किया जाएगा तथा इस फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दिया जा सकता है।

5.इस फोन में 6जीबी की रैम मैमोरी दी जा सकती है।

6.फोन में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

7.वीवो वी11 के बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर ​दिए जा सकते हैं।

8.सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर 25-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है।

9.फोन में पावर बैकअप के लिए 3,400एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।