Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sanjeev Rajput won the silver medal in Asian Games - संजीव राजपूत ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में जीता रजत पदक - Sabguru News
होम India संजीव राजपूत ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में जीता रजत पदक

संजीव राजपूत ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में जीता रजत पदक

0
संजीव राजपूत ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में जीता रजत पदक
Sanjeev Rajput won the silver medal in Asian Games
Sanjeev Rajput won the silver medal in Asian Games
Sanjeev Rajput won the silver medal in Asian Games

जकार्ता । भारतीय निशानेबाज़ संजीव राजपूत ने एशियाई खेलों में पुरूष निशानेबाजी की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में मंगलवार को देश के लिये रजत पदक जीता।

भारत के लिये यह इन खेलों में निशानेबाजी का कुल छठा और तीसरा रजत पदक है। इसके अलावा भारत को एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक मिले हैं। 37 साल के अनुभवी संजीव शुरूआत से ही बढ़त पर रहे और एक समय स्वर्ण के दावेदार लग रहे थे लेकिन 8.4 के शॉट से उनकी स्थिति पर फर्क पड़ा। हालांकि उन्होंने फिर 10.6 का बेहतरीन स्कोर कर खुद को फिर से स्वर्ण ही होड़ में पहुंचाया और अंत में कुल 452.7 के स्कोर के साथ रजत सुनिश्चित किया।

चीन के जीचेंग हुई ने 453.3 के स्कोर के साथ स्वर्ण और जापान के ताकायूकी मात्सुमोतो ने 441.4 के स्कोर के साथ कांस्य जीता। क्वालिफिकेशन में भारतीय निशानेबाज़ ने 32 खिलाड़ियों की फील्ड में 1160 के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन इसी वर्ग के अन्य भारतीय खिलाड़ी अखिल श्योरण 11वें पायदान पर रहकर चूक गये। उन्होंने 1158 का स्कोर किया।