Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
oppo f9 pro launched in india - oppo f9 pro को ओपो ने लॉन्च किया इंडिया में पहला ‘वी’ नॉच वाला स्मार्टफोन - Sabguru News
होम Business oppo f9 pro को ओपो ने लॉन्च किया इंडिया में पहला ‘वी’ नॉच वाला स्मार्टफोन

oppo f9 pro को ओपो ने लॉन्च किया इंडिया में पहला ‘वी’ नॉच वाला स्मार्टफोन

0
oppo f9 pro को ओपो ने लॉन्च किया इंडिया में पहला ‘वी’ नॉच वाला स्मार्टफोन
oppo f9 pro
oppo f9 pro
oppo f9 pro

ओपो की ओर से जब से एफ9 प्रो को भारत में लॉन्च किए जाने की घोषणा की गई है तब से ही इंडियन टेक मार्केट में इस फोन का इंतजार हो रहा है। इस इंतजार को खत्म करते हुए ओपो इंडिया ने देश में पहला ‘वी’ शेप नॉच डिसप्ले वाला स्मार्टफोन एफ9 प्रो लॉन्च कर दिया है। ओपो फैन्स को सरप्राइज देते हुए ओपो ने देश में ओपो एफ9 स्मार्टफोन भी पेश किया है।

oppo f9 pro के फीचर्स 

1.फोन में 1080 X 2280 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टेड है।

2.ओपो एफ9 प्रो को एंडरॉयड 8.1 ओरियो पर पेश किया गया है।

3.फोन में कंपनी का आॅपरेटिंग सिस्टम कलरओएस 5.2 मौजूद है जो विभिन्न थीम के साथ फोन का यूज़ आर्कषक और आसान बनाता है।

4.ओपो एफ9 प्रो में 12एनएम 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आॅक्टा-कोर प्रोसेसर ​दिया गया है।

5.जिसके साथ यह फोन मीडियाटेक के हेलियो पी60 चिपसेट पर रन करता है।

6.ओपो ने एफ9 प्रो को 6जीबी की ताकतवर रैम मैमोरी के साथ भारत में लॉन्च किया है।

7.फोन में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

8.फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.85 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है।

9.सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो एआई फीचर से लैस है।

10.फोन में 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के जरिये चार्ज किया जा सकता है।