Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
nokia 8110 4g feature phone launching to india - nokia 8110 4जी फीचर फोन भारत ने होगा लॉन्च, देखिये इस फोन में क्या है - Sabguru News
होम Business nokia 8110 4जी फीचर फोन भारत ने होगा लॉन्च, देखिये इस फोन में क्या है

nokia 8110 4जी फीचर फोन भारत ने होगा लॉन्च, देखिये इस फोन में क्या है

0
nokia 8110 4जी फीचर फोन भारत ने होगा लॉन्च, देखिये इस फोन में क्या है
nokia 8110 4g
nokia 8110 4g
nokia 8110 4g

नोकिया का मालिकाना हक रखने वाली एचएमडी ग्लोबल अब जल्द ही इंडियन मार्केट में नोकिया 8110 4जी फीचर फोन लॉन्च करने वाली है। नोकिया 8110 4जी फीचर फोन के बारें में पूछे जाने पर जुहो ने हामी भरते हुए बताया कि कंपनी इस फोन को इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जुहो ने हालांकि नोकिया 8110 4जी की कोई फिक्स लॉन्च डेट तो नहीं बताई है लेकिन इतना जरूर कहा है कि यह फोन सितंबर महीने में जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

nokia 8110 4g के फीचर्स 

1.फोन में आल्फान्यूमेरिक की पैड दिया गया है जो स्लाइडर कवर के नीचे छुपा है।

2.फोन में 2.4 इंच की कलर डिसप्ले दी गई है जिसपर ऐप्स और वीडियोज़ का मजा भी फोन पर लिया जा सकता है।

3.यह फोन स्मार्ट फीचर ओएस आधारित है जो 1.1गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 205 चिपसेट पर रन करता है।

4.फोन में 512एमबी की रैम दी गई है तथा इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट के साथ 4जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।

5.यह फोन 2 मेगापिक्सल का कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं डाटा व कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी के साथ ही वाईफाई, ब्लूटूथ और यूएसबी 2.0 पोर्ट मौजूद है।

6.नोकिया 8110 4जी फीचर फोन में गूगल ऐप्स के साथ ही फेसबुक, और ट्विटर आदि भी चलाए जा सकता है।

7.नोकिया 8110 4जी में पावर बैकअप के लिए 1,500एमएएच की बैटरी दी गई है।