Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Looking for people trapped in floods in Karnataka by drones - कर्नाटक में बाढ़ में फंसे लोगों की तलाश ड्रोन विमानों से - Sabguru News
होम Karnataka Bengaluru कर्नाटक में बाढ़ में फंसे लोगों की तलाश ड्रोन विमानों से

कर्नाटक में बाढ़ में फंसे लोगों की तलाश ड्रोन विमानों से

0
कर्नाटक में बाढ़ में फंसे लोगों की तलाश ड्रोन विमानों से
Looking for people trapped in floods in Karnataka by drones
 Looking for people trapped in floods in Karnataka by drones
Looking for people trapped in floods in Karnataka by drones

बेंगलुरू । कर्नाटक के कोडागु जिले में 13 से 20 अगस्त तक हुई भीषण बारिश और बाढ़ में फंसे तथा लापता लोगों की तलाश के लिए आठ ड्रोन विमानों को लगाया गया है। इस जिले में बाढ़ के कारण हजारों लोग बेघर हो गए हैं और अनेक लोग लापता हैं।

ये बेहद छोटे विमान उन्नत उच्च तकनीकी मशीनों और आईपैड्स युक्त हैं और इन्हें चलाने के लिए युवकों को प्रशिक्षित किया गया हैं। इनसे प्राप्त तस्वीरों और लाइव फुटेज के आधार स्थानीय युवा ऐसे लोगों तक पहुंच बना रहे हैं जहां दुगर्म स्थानों तक पहुंच बना पाना संभव नहीं था।

ये ड्रोन विमान 25 किलोमीटर के दायरे में उडान भर बहुत ही सटीक जानकारी जुटाने में सक्षम है अौर इनमें से कई दवाओं को गिराने में भी गिराने में समर्थ हैं।