नई दिल्ली। दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी रिलांयस कम्युनिकेशंस ने मीडिया कंवरजेंस नोड्स और इससे जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर संपदाओं को दो हजार करोड़ रुपए में रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड को बेचने का सौदा पूरा कर लिया है।
कंपनी ने गुरुवार को यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि एमसीएन मौद्रिकरण सौदे के सफलतापूर्वक पूरा होने के साथ ही उसने 50 लाख वर्ग फुट के 248 एमसीएन को जियो को हस्तातंरित कर दिया है। इन एमसीएन का उपयोग टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में उपयोग किया जाता है। आर कॉम ने इसे जियो को हस्तातंरित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय टेलीकॉम बाजार में जियो के आने के बाद शुरू हुई टैरिफ युद्ध में कई दूरसंचार कंपनियों को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा और इस दौरान कई ऑपरेटरों ने अपने कारोबार को दूसरे ऑपरेटरों को बेच दिया है।
इसी क्रम में आर कॉम भी भारी आर्थिक संकट और घटते राजस्व के कारण सीधे ग्राहकों को सेवा देने के कारोबार से बाहर हो गई है और अपनी अधिकांश टेलीकॉम संपत्तियां जियो को बेच रही है।