दुबई । भारतीय कप्तान विराट कोहली नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत फिर से दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज़ बन गये हैं।
विराट ने तीसरे टेस्ट में भारत की 203 रन की जीत में पहली पारी में 97 और दूसरी पारी में 103 रन बनाये। विराट को इस प्रदर्शन से 18 रेटिंग अंकों का फायदा हुआ और वह 937 अंकों की अपनी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंकों के साथ फिर से नंबर वन बन गये।
भारतीय कप्तान ने पहले टेस्ट में भी शतक सहित कुल 200 रन बनाये थे जिससे वह आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ को पीछे छोड़कर नंबर वन बन गये थे। स्मिथ बॉल टेम्परिंग के कारण एक साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं। विराट का दूसरे टेस्ट में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और वह दूसरे स्थान पर फिसल गये थे। लेकिन तीसरे टेस्ट में दोनों पारियों में कुल 200 रन बनाने के कारण विराट फिर शीर्ष पायदान पर आ गये हैं।
विराट ने 937 रेटिंग अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका के ए बी डीविलियर्स और जैक्स कैलिस तथा आस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन(तीनों 935 रेटिंग अंक) को एक झटके में पीछे छोड़ दिया और वह ऑल टाइम टेस्ट रेटिंग में अब 11वें स्थान पर पहुंच गये हैं। विराट के पहले टेस्ट के बाद 934 रेटिंग अंक हुये थे और तीसरे टेस्ट के बाद इसमें तीन अंकों का इजाफा हो गया है। आस्ट्रेलिया के महान डॉन ब्रैडमैन 961 रेटिंग अंकों के साथ ऑल टाइम रेटिंग में सर्वाेच्च स्थान पर हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के चेतेश्वर पुजारा का छठा स्थान बना हुआ है। अजिंक्या रहाणे चार स्थान के सुधार के साथ 19वें और शिखर धवन चार स्थान की सुधार के साथ 22वें स्थान पर आ गये हैं। लोकेश राहुल एक स्थान खिसककर 26वें नंबर पर पहुंचे हैं जबकि हार्दिक पांड्या आठ स्थान के फायदे के साथ 51वें नंबर पर आ गये हैं।
गेंदबाजी में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन का शीर्ष स्थान बना हुआ है लेकिन वह चार रेटिंग अंक गंवाकर 899 अंकों पर खिसक गये हैं। पहले तीन टेस्ट से बाहर रहे रवींद्र जडेजा तीसरे स्थान पर बने हुये हैं। रविचंद्रन अश्विन दो स्थान गिरकर सातवें नंबर पर खिसक गये हैं। मोहम्मद शमी को तीन स्थान का नुकसान हुआ है और वह 22वें नंबर पर खिसक गये हैं।
दूसरी पारी में पांच विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह ने आठ स्थान की छलांग लगायी है और वह 37वें नंबर पर आ गये हैं जबकि पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले हार्दिक पांड्या ने 23 स्थान की लंबी छलांग लगायी है और वह 340 की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के साथ 51वें नंबर पर आ गये हैं।