पालेमबंग । भारतीय नौकायान खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुये शुक्रवार को यहां 18वें एशियाई खेलों के छठे दिन देश को एक स्वर्ण तथा दो कांस्य पदक दिला दिया।
स्वर्ण सिंह, दत्तु भोकनाल, ओम प्रकाश और सुखमीत सिंह की भारतीय टीम ने पुरूषों की क्वाड्रपल स्कल प्रतियोगिता में 6 मिनट 17.13 सेकंड का समय लेते हुये स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस स्पर्धा में इंडोनेशियाई टीम ने 6:20.58 सेकंड का समय लेकर रजत और थाईलैंड की टीम ने 6:22.41 सेकंड का समय लेकर कांस्य पदक जीते।
इससे पहले नौकायान की डबल स्कल प्रतिस्पर्धा में भारत के रोहित कुमार और भगवान सिंह टीम ने सात मिनट 04.61 सेकंड का समय लेकर पोडियम फिनिश हासिल की और कांस्य पदक जीता।
पुरूषों की लाइटवेट सिंगल स्कल स्पर्धा में भी भारत को कांस्य हाथ लगा। भारतीय नौकायान खिलाड़ी 25 साल के दुष्यंत नेसात मिनट 18.76 सेकंड का समय लेकर तीसरे स्थान के साथ पोडियम पर जगह बनाई।