जकार्ता । दो बार की चैंपियन भारतीय महिला कबड्डी टीम को भी मजबूत ईरान के खिलाफ शुक्रवार को एशियाई खेलों में अपनी बादशाहत गंवानी पड़ गयी और वह रोमांच की पराकाष्ठा से भरे स्वर्ण पदक मुकाबले में 24-27 से पराजित हो गयी और उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ गया।
18वें एशियाई खेलों में जहां कबड्डी प्रतियोगिता में भारत के दो स्वर्ण निश्चित माने जा रहे थे वहां उसकी पुरूष और महिला दोनों टीमों को उलटफेर का सामना करना पड़ गया। गुरूवार को सात बार की चैंपियन भारतीय पुरूष टीम ईरान के हाथों ही अपना सेमीफाइनल मैच 18-27 से पराजित होकर फाइनल की होड़ से बाहर हो गयी थी।
हालांकि भारतीय महिलाओं ने फाइनल में प्रवेश कर स्वर्ण की उम्मीद बंधा रखी थी लेकिन स्वर्ण पदक मुकाबले में बढ़त के साथ शुरूआत करने के बावजूद उतार चढ़ाव से भरे मैच में ईरान की महिलाओं ने कमाल की रणनीति दिखाते हुये मैच मात्र तीन अंकों के अंतर से अपने नाम कर स्वर्ण पदक जीत लिया।