टोंक । राजस्थान में टोंक जिले के मालपुरा में दो समुदाय के बीच पथराव एवं आगजनी की घटना के बाद आज दोपहर कफ्यू लगा दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि कल कावड़ यात्रा पर पथराव की घटना के बाद कस्बे में तनाव बना हुआ था। निषेधाग्या के बावजूद भाजपा सांसद सुखवीर सिंह जौनपुरिया एवं विधायक कन्हैया लाल के आज तिरंगा यात्रा निकालने पर अड़े रहने से पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिससे सांसद के भी चोटें आई।
एक धर्मस्थल के पास दोनों समुदाय के लोगों के बीच पथराव से तनाव बढ़ गया तथा पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। कस्बे में छह दुकानों पर आगजनी की घटना के बाद स्थिति बिगड़ने पर वहां अनिश्चितकाल के लिए कफ्रर्यू लगा दिया गया। प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं भी बाधित करवा दी ताकि अफवाह से बचा जा सके।