Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
sony xperia xa2 plus launched - 6जीबी रैम पर लॉन्च हुआ sony xperia xa2 plus - Sabguru News
होम Business 6जीबी रैम पर लॉन्च हुआ sony xperia xa2 plus

6जीबी रैम पर लॉन्च हुआ sony xperia xa2 plus

0
6जीबी रैम पर लॉन्च हुआ sony xperia xa2 plus
sony xperia xa2 plus
sony xperia xa2 plus
sony xperia xa2 plus

सोनी ने अपनी एक्सपीरिया एक्सए सीरीज़ में एक और नया स्मार्टफोन जोड़ दिया है। सोनी की ओर से एक्सपीरिया एक्सए2 प्लस अंर्तराष्ट्रीय बाजार में पेश कर दिया गया है जो फिलहाल ताईवान में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

sony xperia xa2 plus के फीचर्स 

1.यह फोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया गया है। फोन में 2160 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है।

2.एक्सपीरिया एक्सए2 प्लस को सोनी द्वारा एंडरॉयड 8.0 ओरियो पर पेश किया गया है।

3.यह फोन 14एनएम 2.2गीगाहर्ट्ज आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट पर रन करता है।

4.इस फोन को 2 वेरिंंट में पेश किया गया है एक वेरिएंट जहां 4जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

5.दूसरे वेरिएंट में 6जीबी की पावरफुल रैम के साथ 64 जीबी की मैमोरी दी गई है। दोनों वेरिएंट स्टोरेज को 400जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

6.सोनी एक्सपीरिया एक्सए2 प्लस के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 23-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो सीन ​रेक्ग्नेशन एआई तकनीक से लैस है।

7.सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

8.एक्सपीरिया एक्सए2 प्लस डुअल ​सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है।

9.पावर बैकअप के लिए सोनी एक्सपीरिया एक्सए2 प्लस में 3,580एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 तकनीक सपोर्ट करती है।

10.सोनी एक्सपीरिया एक्सए2 प्लस की शुरूआती कीमत भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 36,500 रुपये बताई गई है।