बीजिंग। चीन के उत्तर पूर्वी शहर हार्बिन में शनिवार की सुबह एक होटल में आग लग जाने से 18 लोगों की मौत हो गयी तथा 19 लोग घायल हो गए।
चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के हार्बिन के प्रचार विभाग ने ट्वीट कर कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। चीन के सरकारी प्रसारण सीसीटीवी ने कहा कि होटल के चार मंजिला इमारत में आग सुबह चार बजकर 36 मिनट पर लगी।
तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब 400 वर्ग मीटर होटल का हिस्सा जल गया था। सीसीटीवी की ओर से जारी फुटेज में राहतकर्मी राहत एवं बचाव कार्य करते दिखाई दे रहे हैं।