नयी दिल्ली । देश में पहली बार जैव ईंधन से विमान उड़ाने का प्रयोग आज सफल रहा। किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइस जेट की यह परीक्षण उड़ान सुबह देहरादून से चलकर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी।
विमान में 23 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे। इसके एक इंजन में जैव विमान ईंधन का प्रयोग किया गया था। यह विमान ईंधन देहरादून की इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पेट्रोलियम ने तैयार किया है।
विमान के दिल्ली में उतरने के बाद टर्मिनल टू पर प्रेस वार्ता में नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि यह महज शुरुआत है। आने वाले दिनों बड़े पैमाने पर जैव विमान ईंधन के प्रयोग के लिए उत्पादन बढ़ाने की जरूरत है।