नयी दिल्ली । जम्मू-कश्मीर के नये राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
आधिकारिक सूत्रों ने इन दोनों मुलाकातों को शिष्टाचार भेंट करार दिया है। मलिक ने आतंकवाद से जूझ रहे राज्य की कमान 23 अगस्त को संभाली थी और उन्हेें श्री एन एन वोहरा के स्थान पर यह जिम्मेदारी दी गयी है।
नयी जिम्मेदारी संभालने के बाद उनकी राजधानी दिल्ली की यह पहली यात्रा है। अभी जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल का शासन लागू है। मलिक की नियुक्ति को राजनीतिक हलकों में राजनीतिक नजरिये से देखा जा रहा है। जम्मू कश्मीर में राज्यपाल का पद ज्यादातर किसी नौकरशाह या वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के पास ही रहा है।