कैलिफोर्निया । फेसबुक ने म्यांमार के सेना प्रमुख और कई अन्य अधिकारियों को ‘नफरत और गलत सूचनाएं’ फैलाने वाली पोस्ट करने के कारण अपनी वेबसाइट और इंस्टाग्राम अकाउंट से हटा दिया है।
फेसबुक ने कहा, “हमने सेना प्रमुख सीनियर जनरल मिन आंग ह्लाइंग और सेना के म्यावदी टेलीविजन नेटवर्क सहित बर्मा के 20 लोगों और संगठनों को फेसबुक पर प्रतिबंधित कर दिया है। हम कुल 18 फेसबुक और एक इंस्टाग्राम अकाउंट तथा 52 फेसबुक पेज बंद कर रहे हैं जिन्हें लगभग 1.2 करोड़ लोग फॉलो कर रहे थे।”
दुनिया के सबसे बड़े साेशल मीडिया नेटवर्क ने बताया कि उसने गैरजिम्मेदाराना व्यवहार को बढ़ावा देने को लेकर 46 पेज और 12 अकाउंट को हटा दिया है।