अजमेर। लायंस क्लब अजमेर शौर्य की ओर से प्रांतीय कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के तहत दो कार्यक्रम कर महिलाओं को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास किया गया।
प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रान्तपाल द्वारा महिलाओं को प्रोत्साहित करने एवं समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए कार्यक्रम घोषित किए गए। इसी क्रम में लायंस क्लब शौर्य ने ब्यूटी पार्लर के जरिये स्वरोजगार के उद्देश्य से महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया।
क्लब अध्यक्ष लायन प्रमिला राठौड़ ने बताया कि नगीना बाग में आयोजित ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर में सौंदर्य विशेषज्ञ शबीना एवं कर्णिका राठौड़ ने ब्यूटी टिप्स, हेयर ट्रीटमेंट, हर्बल के उपयोग संबंधी जानकारी दी। क्लब कोषाध्यक्ष राजकुमारी पांडे के अनुसार खरखेड़ी स्थित राजकीय सीनीयर सैकंड्री गर्ल्स स्कूल में छात्राओं को जुडो का प्रशिक्षण दिया गया।
स्कूल की छात्राओं एवं अध्यापिकाओं ने अपनी आत्मरक्षा के गुर सीखे। जुडो प्रशिक्षक करुणा मीना ने किसी भी आकस्मिक अनहोनी से निपटने एवं बचाव के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर शैलजा राठौर, शैलेश बंसल, ममता, अभिलाषा विश्नोई, जागृति केवलरामनी, नयना सिंह सहित अनेक लोग उपस्तिथ थे। शाला प्राचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।