Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Yogi Adityanath up additional water from Lakhwad project - लखवाड़ परियोजना से मिलेगा उत्तर प्रदेश काे अतिरिक्त पानी: योगी आदित्यनाथ - Sabguru News
होम Delhi लखवाड़ परियोजना से मिलेगा उत्तर प्रदेश काे अतिरिक्त पानी: योगी आदित्यनाथ

लखवाड़ परियोजना से मिलेगा उत्तर प्रदेश काे अतिरिक्त पानी: योगी आदित्यनाथ

0
लखवाड़ परियोजना से मिलेगा उत्तर प्रदेश काे अतिरिक्त पानी: योगी आदित्यनाथ
Yogi Adityanath up additional water from Lakhwad project
Yogi Adityanath up additional water from Lakhwad project
Yogi Adityanath up additional water from Lakhwad project

नयी दिल्ली । उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखवाड़ परियोजना पर हस्ताक्षर होने को लेकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए आज कहा कि इससे राज्य को अतिरिक्त जल उपलब्ध होगा और लोगों को पेयजल तथा सिंचाई के लिए पानी दिया जा सकेगा।

केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में मंगलवार को यहां उत्तरप्रदेश सहित छह राज्यों उत्तराखंड, राजस्थान , हरियाणा, हिमाचल प्रदेश एवं दिल्ली ने संबंधित सहमति पत्र हस्ताक्षर किये।

इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है। एक आैर जहां हमारे पास पर्याप्त जल संसाधन है, दूसरी तरफ एक तिहाई आबादी पेयजल काे तरस रही है। उन्होेंने परियोजना पर सहमति के लिए सभी मुख्यमंत्रियाें काे बधाई देते हुए कहा कि परियोजना के पूरी हाेने जाने पर सिंचाई और पेयजल के लिए अतिरिक्त जल उपलब्ध हाेगा।

लगभग 42000 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि सिंचित हाेगी तथा उत्तर प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान काे पेयजल के लिए अधिक जल मिलेगा। उन्होंने 42 वर्ष पुरानी परियोजना पर सहमति के लिए श्री गडकरी को भी धन्यवाद दिया।