Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
maharani jyotikuunwar died after mahal fall of dodiya rajvansh-रतलाम में महल का एक हिस्सा गिरने से पूर्व रानी ज्योतिकुंवर की मौत - Sabguru News
होम India City News रतलाम में महल का एक हिस्सा गिरने से पूर्व रानी ज्योतिकुंवर की मौत

रतलाम में महल का एक हिस्सा गिरने से पूर्व रानी ज्योतिकुंवर की मौत

0
रतलाम में महल का एक हिस्सा गिरने से पूर्व रानी ज्योतिकुंवर की मौत
maharani jyotikuunwar died after mahal fall of dodiya rajvansh
maharani jyotikuunwar died after mahal fall of dodiya rajvansh
maharani jyotikuunwar died after mahal fall of dodiya rajvansh

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक महल का एक हिस्सा ढहने से उसमें निवासरत पूर्व रानी की दब कर मौत हो गई।

सुखेड़ा पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिला मुख्यालय से लगभग पचपन किमी दूर स्थित ग्राम सुखेड़ा के गढ मोहल्ला स्थित डोडिया परिवार का तत्कालीन महल काफी जर्जर हो चुका था। इस महल में तत्कालीन रानी ज्योतिकुंवर (85) अब अकेली रहतीं थीं। उनके पति ठाकुर घनश्याम सिंह डोडिया का बीस वर्ष पूर्व निधन हो चुका है, जबकि उनका पुत्र गजराज सिंह उदयपुर में निवास करता है।

उन्होंने बताया कि कल देर रात महल में कार्यरत कर्मचारी कामकाज निपटा कर वहां से निकल चुके थे। इसके बाद महल का आधा हिस्सा अचानक भरभराकर ढह गया। आसपास के लोगों ने मकान के हिस्से को ढहते देखा, तो वहां भीड़ इकट्ठी हो गई। लोगों ने मलबे में दबी रानी ज्योतिकुंवर को निकाला। अचेत रानी को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुुरु कर दी है। मृत रानी का आज पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। स्थानीय सूत्रों के अनुसार सुखेडा का राजपरिवार आजादी से पहले ग्वालियर रियासत से जुड़ा हुआ था और इसके अन्तर्गत आसपास के बारह ठिकाने आते थे।