Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
suicide game Momo Challenge :child hung self in lakhimpur kheri-मौत का गेम Momo Challenge : बच्चे ने लगाई फांसी - Sabguru News
होम Breaking मौत का गेम Momo Challenge : बच्चे ने लगाई फांसी

मौत का गेम Momo Challenge : बच्चे ने लगाई फांसी

0
मौत का गेम Momo Challenge : बच्चे ने लगाई फांसी
suicide game Momo Challenge :child hung self in lakhimpur kheri
suicide game Momo Challenge :child hung self in lakhimpur kheri
suicide game Momo Challenge :child hung self in lakhimpur kheri

लखीमपुर खीरी। पिछले साल सोशल मीडिया पर ब्लू व्हेल नाम के गेम ने कई बच्चों की जान ली थी। अब इंटरनेट पर उसी तरह का एक और मौत का गेम वायरल हो रहा है, जिसका नाम मोमो चैलेंज गेम (Momo Challenge) है। यह कई बच्चों के लिए खतरा बन चुका है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक बच्चे ने मोमो चैलेंज गेम का चैलेंज स्वीकारते हुए फांसी लगा ली।

लखीमपुर सदर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बेटा कमरे में नहीं मिला। उसे ढूंढा तो एेसे हालात सामने आए जिसे देखकर परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। बेटे ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पड़ोसियों के मुताबिक छात्र ने फोन पर मोमो गेम के चलते सुसाइड की है।

मामले में एसपी का कहना है कि पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है। आत्महत्या के कई कारण हो सकते हैं। अब ये मोमो गेम की वजह से हुआ या कोई और वजह है, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।

क्या है Momo Challenge?

सोशल मीडिया पर ‘मोमो’ नाम से एक अकाउंट बनाया गया है, जिसमें एक डरावनी गुड़िया को डिस्प्ले पिक्चर की तरह इस्तेमाल किया गया है। मोमो गुड़िया बेहद डरावनी दिखती है, जिसकी बड़ी-बड़ी आंखें बाहर की तरफ निकलती हुई नजर आती है। अगर मोमो गेम खेल रहा व्यक्ति जब टास्क करने से वह मना करता है तो उसे डराकर जान से मारने की धमकी दी जाती है।