Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Dam broke down in Myanmar, 85 villages were submerged - म्यांमार में बांध टूटा, 85 गांव जलमग्न हुए - Sabguru News
होम World Other World News म्यांमार में बांध टूटा, 85 गांव जलमग्न हुए

म्यांमार में बांध टूटा, 85 गांव जलमग्न हुए

0
म्यांमार में बांध टूटा, 85 गांव जलमग्न हुए
Dam broke down in Myanmar, 85 villages were submerged
Dam broke down in Myanmar, 85 villages were submerged
Dam broke down in Myanmar, 85 villages were submerged

नेपिडॉ । म्यांमार के मध्य क्षेत्र में बुधवार को एक कृषि बांध टूट गया जिससे 85 गांव जलमग्न हो गये और करीब 63 हजार लोग बेघर हो गये। बाढ़ के कारण एक पुल के ढह जाने से देश के मुख्य शहरों यगूंन और मंडाले तथा राजधानी नेपिडाॅ के बीच संड़क संपर्क टूट गया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बचाव एवं राहत कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। कृषि एवं जल उपयोग प्रबंधन विभाग के उप महानिदेशक जाव ल्वीन तुन ने समाचार पत्र ‘ग्लोबल न्यू लाइट को बताया कि बांध के आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घटा है। उन्होंने कहा कि स्पिल्वे के क्षतिग्रस्त होने से बांध टूटा है।

बांध टूटने से 85 गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है और 63 हजार से अधिक लोग बेघर हो गये हैं। अधिकारियों ने हाल ही में बांध को सुरक्षित घोषित किया था जबकि स्थानीय लोगों ने बांध की स्थिति को लेकर किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त की थी।