कंपनी आने वाली 6 सितंबर को अंर्तराष्ट्रीय मार्केट में अपना नया वॉटरड्रॉप डिसप्ले वाला स्मार्टफोन वीवो एक्स23 लॉन्च करेगी। वहीं अब वीवो एक्स23 के लॉन्च से पहले ही फोन की स्पेसिफिकेशन्स भी सामनें आ गई है। इन स्पेसिफिकेशन्स को वीवो एक्स23 के आॅफिशियल डाक्यूमेंट की स्लाईड प्रजेंटेशन पर देखा गया है, जिन्हें चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर पोस्ट किया गया है।
vivo x23 के फीचर्स
1.इस फोन में 91.2 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिसप्ले पर ‘वी’ शेप वाली नॉच होगी जो डिसप्ले पर बेहद ही कम जगह घेरेगी।
2.91.2 स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ ही इस फोन में 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.41-इंच की एमोलेड फुलएचडी+ डिसप्ले देखने को मिलेगी।
3.यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित फनटच 4.5 ओएस पर पेश किया जाएगा जिसके साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 670 चिपसेट पर रन करेगा।
4.एक्स23 को 8जीबी रैम से लैस बताया गया है तथा फोन में 128जीबी की स्टोरेज दिखाई गई है।
5.बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल और 13-मेगापिक्सल के रियर कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं।
6.फ्रंट पैनल पर 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है।
7.लीक हुई स्लाईट में वीवो एक्स23 3,400एमएएच की बैटरी से लैस बताया गया है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।