चंडीगढ़ । हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने आज कहा कि विद्यार्थियों में सेवा भावना विकसित करने के लिए राज्य सरकार ने ‘राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार‘ शुरू करने का निर्णय लिया है।
शर्मा ने यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि राज्य में ये पुरस्कार हर वर्ष दिये जाएंगे। राज्य में पहली बार ये पुरस्कार 24 सितम्बर को प्रदान किये जाएंगे। इन पुरस्कारों के लिये दस सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वेच्छा से समाज सेवा के लिये प्रेरित कर उनका व्यक्तित्व एवं चरित्र निर्माण करना है।
शिक्षा ने बताया कि देश में इस समय स्कूल और कालेज के 36 लाख से ज्यादा एनएसएस वालंटियर हैं जबकि हरियाणा में इनकी संख्या करीब 1.25 लाख है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश से यूनिवर्सिटी और जिला कार्यक्रम समन्वयकों को एक-एक पुरस्कार, कार्यक्रम अधिकारी को तीन पुरस्कार, वालंटियरों को 10 पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे।