अजमेर। अजमेर शहर में महापुरूषों महाराजा दाहरसेन व शहीद हेमू कालाणी के नाम से स्वीकृत आवासीय कॉलोनी का नाम परिवर्तित करने की कवायद को लेकर सिन्धी समाज में खासा रोष वयाप्त हो गया।
सिनधी समाज की ओर से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व स्वायत शासन मंत्री से मांग की गई है कि ऐसे महापुरूषों के नाम से स्वीकृत कॉलोनियों के नाम यथावत रखे जाए।
महासमिति के महासचिव हरि चंदानानी ने बताया कि कुछ समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि नगर सुधार न्यास अजमेर ने राष्ट्र रक्षा की खातिर बलिदान हुए महापुरूष सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन व आजादी के आंदोलन में शहीद हुए हेमू कालाणी के नाम पर आवासीय कॉलोनियों का नामकरण स्वीकृत किया था।
अब अजमेर विकास प्राधिकरण उन्हें निरस्त करने की कार्रवाई कर रहा है, इससे से सिन्धी समाज में रोष बढ गया है। समाज के प्रबुद्धजनों ने मुख्यमंत्री व स्वायत शासन मंत्री से इन कॉलोनियों का नाम परिवर्तन नहीं करने की मांग की है।
अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेडा से आमजनहित में कॉलोनियों को विकसित करने के बजट के साथ शीघ्र लॉटरी द्वारा आमजन को प्लॉट उपलब्ध करवाने का निर्णय लेने की मांग उठाई है।