Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
UPSSSC exam leaked, cops arrest 11 after paper allegedly sold for Rs 7 lakh-मेरठ में पेपर लीक होने से नलकूप चालक भर्ती परीक्षा रद्द, 11 अरेस्ट - Sabguru News
होम Breaking मेरठ में पेपर लीक होने से नलकूप चालक भर्ती परीक्षा रद्द, 11 अरेस्ट

मेरठ में पेपर लीक होने से नलकूप चालक भर्ती परीक्षा रद्द, 11 अरेस्ट

0
मेरठ में पेपर लीक होने से नलकूप चालक भर्ती परीक्षा रद्द, 11 अरेस्ट
UPSSSC exam leaked, cops arrest 11 after paper allegedly sold for Rs 7 lakh
UPSSSC exam leaked, cops arrest 11 after paper allegedly sold for Rs 7 lakh
UPSSSC exam leaked, cops arrest 11 after paper allegedly sold for Rs 7 lakh

लखनऊ। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उत्तर प्रदेश में नलकूप चालक के 3210 पदों के लिए रविवार को होने वाली भर्ती परीक्षा को मेरठ में पेपर लीक होने के बाद निरस्त कर दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि चयन आयोग ने पेपर लीक हो जाने से रविवार को होने वाली परीक्षा निरस्त कर दिया है। उन्होने बताया कि मेरठ में पेपर लीक होने की सूचना मिलने के बाद शनिवार की शाम को परीक्षा को निरस्त किये जाने का आदेश जारी किया गया।

सूत्रों ने बताया कि पेपर लीक होने के मामले में स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने पांच मुन्ना भाई समेत 11 लोगों को मेरठ से गिरफ्तार किया है। इस गैंग का सरगना अमरोहा के एक सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक है।

परीक्षा रद्द हाे जाने से अभ्यार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। लखनऊ के चारबाग स्टेशन के बाहर परीक्षा निरस्त होने से नाराज नलकूप चालक की परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया।

सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने के साथ ही इन सभी ने आयोग के खिलाफ भी अपना गुस्सा निकाला। इनकी नाराजगी को देखते हुए चारबाग में सुरक्षा बल को तैनात किया गया है।