Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
stone hurled at CM shivraj singh chouhan's jan ashirwad yatra bus-सीधी में पथराव की घटना सीएम की हत्या की साजिश थी : गृहमंत्री - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal सीधी में पथराव की घटना सीएम की हत्या की साजिश थी : गृहमंत्री

सीधी में पथराव की घटना सीएम की हत्या की साजिश थी : गृहमंत्री

0
सीधी में पथराव की घटना सीएम की हत्या की साजिश थी : गृहमंत्री
stone hurled at CM shivraj singh chouhan's jan ashirwad yatra bus
stone hurled at CM shivraj singh chouhan's jan ashirwad yatra bus
stone hurled at CM shivraj singh chouhan’s jan ashirwad yatra bus

सागर। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सोमवार को सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि सीधी जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान हुई घटना सिर्फ पथराव नहीं, बल्कि यह मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश थी।

सिंह ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि पहले चुरहट में मुख्यमंत्री के ऊपर हमला करने की साजिश रची गई थी, लेकिन वहां सुरक्षा का घेरा अत्यंत मजबूत होने के कारण हमला नहीं किया गया और कुछ समय के बाद इस हमले को अंजाम दिया गया। सिंह ने कहा कि इस पूर साजिश को कांग्रेस ने रचा है और अब तक नौ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, इनमें कुछ लोग कांग्रेस के हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभी इस मामले में और भी जांच पड़ताल चल रही है।

गृहमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाली कांग्रेस इस निचले स्तर पर उतर आएगी इसकी कल्पना नहीं की जा सकती। यह अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि चौहान की लोकप्रियता और उनकी जनआशीर्वाद यात्रा को मिल रहे अपार जनसमर्थन से बौखलाई कांग्रेस, अब उनकी हत्या की साजिश रच रही है। गृहमंत्री ने कहा कि इस हमले के किसी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा से गरीबों को संबल योजना के माध्यम से जीवन का सुरक्षा चक्र दिया है। चुरहट की घटना गरीबों, किसानों, महिलाओं पर हमला हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता के लिए किसी भी सीमा तक जा सकती है। यह कांग्रेस का चरित्र है। उन्होंने निर्देशित किया है कि चौबीस घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। आरोपी कोई भी हो बख्शा नही जाएगा।

अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति विधेयक मामले को लेकर विरोध करने वाले लोगों का इसमें हाथ होने संबंधी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस विधेयक को लेकर प्रदेश के कई हिस्सों में विरोध हो रहे हैं, लेकिन इस घटना से इसका कोई सबंध नहीं है, जो भी कोई विरोध कर रहे है, वह सांकेतिक तरीके से कर रहे हैं। पथराव जैसी घटना कही भी नहीं है।

सीधी जिले में बीती रात चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान अज्ञात तत्वाें द्वारा पहले यात्रा के विरोध में काले कपडे दिखाए गए, इसके बाद यात्रा पर पथराव किया गया, जिससे यात्रा रथ के शीशे चटक गए थे।

कमलनाथ ने की पथराव की घटना की निंदा

मध्यप्रदेश के सीधी जिले के चुरहट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा में हुए पथराव की घटना की कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने कडे शब्दों में निंदा करते हुए, इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

कमलनाथ ने एक बयान में कहा कि इसके दोषी सामने आना चाहिए और उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सामने आई इस तरह की हिंसक राजनीति का कोई स्थान नहीं है और ना कांग्रेस की इस तरह की संस्कृति है और ना में वे इस तरह की राजनीति के पक्षधर हैं। वे सदैव राजनीति में शुचिता का पक्षधर रहे हैं, लेकिन यह भी कहना चाहता हूं कि बग़ैर जाँच के कांग्रेस पर इस तरह के आरोप लगाना भी ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच में यदि इस तरह की घटना सामने आती है और कांग्रेस के किसी भी कार्यकर्ता की इस घटना में संलिप्तता सामने आती है, तो हम उस पर निश्चित ही कार्यवाही करेंगे, लेकिन बगैर प्रमाण के, बग़ैर जांच के, सिर्फ़ राजनीति कारणों के कांग्रेस का नाम लेना भी उचित नहीं है।