Sabguru News : राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है फ्लाइट का किराया ऑटो के किराए से भी कम है इस बात को राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने अपने तर्क के अनुसार साबित भी करा उन्होंने यह उदाहरण दिया यदि दो व्यक्ति किसी ऑटो में सफर करते हैं तो उनका कम से कम किराया प्रति किलोमीटर ₹10 होता है।
अगर इसके दो हिस्से भी कर दिया जाए तो यह किराया ₹5 प्रति किलोमीटर एक व्यक्ति पर होगा वहीं अगर बात की जाए फ्लाइट की तो फ्लाइट सर आप लंबी दूरी का सफर तय कर सकते हैं लेकिन कम दूरी का नहीं और ऑटो से आप कम दूरी का सफर तय कर सकते हैं लंबी दूरी का नहीं।
उदाहरण से यह बताया गया कि दिल्ली से पटना की दूरी लगभग 1100 सौ किलोमीटर है तो ऑटो के किराए की बात करें ₹5 के हिसाब से यह किराया ₹5500 होता है और अगर फ्लाइट की बात की जाए तो यह किराया ₹4 के सबसे ₹4400 का होता है लेकिन ट्रेन का किराया स्लीपर में सिर्फ ₹490 और थर्ड एसी में 1305/- लगता है
यहां बात क्रांति एक्सप्रेस की हो रही है अगर दो व्यक्ति के लिए ऑटो का किराया निकालें तो यह प्रति किलोमीटर ₹10 के हिसाब से हो जाएगा और उसका पूरा किराया ₹11000 का होगा यानी प्रति व्यक्ति की बात करें तो 5500 इस तरह से उन्होंने ऑटो से भी सस्ता फ्लाइट को बताया अब देखना है इसके बारे में आगे वह क्या कदम उठाते हैं।