अजमेर/पुष्कर। पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मंजू कुर्डिया के नेतृत्व में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्कर उपखंड कार्यालय के बाहर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर गुस्से का इजहार किया। बाद में उपखंड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
इंसाफ ने बताया कि धार्मिक नगरी पुष्कर में करीब चार माह से पीने के पानी, बिजली, आवारा जानवर और सीवरेज की समस्या बनी हुई है। जानकारी में होने के बाद भी विभाग कुंभकरणी नींद सो रहे हैं। सरकार और प्रशासन दोनों ही बेपरवाह बने हुए हैं। आमजन की परेशानी को नहीं सुना जा रहा।
उन्होंने कहा कि यदि 10 दिनों के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ और व्यवस्थाएं नही सुधरीं तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में डीसीसी महासचिव बाबूलाल दग्दी, वैधनाथ पाराशर, पूर्व सरपंच गोपिसिंह रावत, पुखराज दग्दी सहित बडी संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।