Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
No fuel required for clean fuel driven vehicles: Nitin Gadkari - स्वच्छ ईंधन चालित वाहनों को परमिट की जरूरत नहीं : नितिन गडकरी - Sabguru News
होम Delhi स्वच्छ ईंधन चालित वाहनों को परमिट की जरूरत नहीं : नितिन गडकरी

स्वच्छ ईंधन चालित वाहनों को परमिट की जरूरत नहीं : नितिन गडकरी

0
स्वच्छ ईंधन चालित वाहनों को परमिट की जरूरत नहीं : नितिन गडकरी
No fuel required for clean fuel driven vehicles: Nitin Gadkari
No fuel required for clean fuel driven vehicles: Nitin Gadkari
No fuel required for clean fuel driven vehicles: Nitin Gadkari

नयी दिल्ली । सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि वाहनों से उत्सर्जित प्रदूषण को कम करने और पर्यावरण के अनुकूल स्वच्छ ईंधन से चलने वाले वाहनों को बढावा देने के लिए अब परिमिट की जरूरत नहीं होगी।

गडकरी ने गुरुवार को ट्वीट किया “ मैंने आज घोषणा की है कि ग्रीन फ्यूल इथेनॉल, मिथेनॉल, बायो सीएनजी और इलेक्ट्रिक से चलने वाली गाड़ियों को परमिट की जरूरत नहीं होगी। मुझे उम्मीद है कि इस निर्णय से परिवहन क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन आएगा।”

केंद्रीय मंत्री ने ऑटोमोबाइल कंपनियों के शीर्ष संगठन सियाम के सालाना सम्मेलन में वाहन निर्माता कंपनियों से इस दिशा में सहयोग की अपील की और कहा कि स्वच्छ ईंधन से चलने वाले वाहनों के निर्माण के लिए कंपनियों को आगे आना चाहिए।

बाद में उन्होंने ट्वीट किया “सियाम के 58वें सालाना समारोह में भाग लिया। इस मौके पर ऑटोमोबिल इंडस्ट्री से अपील की है कि अब अब समय आ गया है कि ऑटोमोबिल इंडस्ट्री जल परिवहन में पैसा लगाए। ईंधन की निर्यात लागत कम करने के लिए बायो फ्यूल और इलेक्ट्रिक से चलने वाले वाहनों की निर्माता कम्पनिया आगे आये।”