मुंबई। वैश्विक प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली विवो कंपनी के फिंगर प्रिंट तकनीक से लैश ‘वी11 प्रो’ का फिल्म अभिनेता और विवो इंडिया के ब्रांड अंबेसडर आमिर खान ने बटन दबा कर अनावरण किया।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केंट चेंग ने स्मार्ट मोबाइल फोन के पेश किए जाने के बाद कहा कि वी11 प्रो वी श्रृंखला का पहला ऐसा फोन है जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट स्कैनिंग तकनीक का उपयोग किया गया है।
उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया के तहत वी11 प्रो को विवो के ग्रेटर नोयडा स्थित केन्द्र में बनाया गया है और 25990 रूपए में उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि इसमें कई तरह की छूट भी दी गई है।
उन्होंने कहा कि इस फोन में 12एमपी और 5 एमपी का पीछे का और 25 एम पी का आगे का
कैमरा है जिससे बेहतरीन फोटाे खींचा जा सकता है। फोन में सेल्फी लेने के लिए कई नई तकनीक का उपयोग किया गया है।
इसमें 3400एमएएच के साथ दोहरे इंजन की तेजी से चार्ज होने वाली बैटरी है और इसके साथ ही 6 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज क्षमता है।