अजमेर। आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता और दिल्ली के चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने शनिवार को धामिक नगरी पुष्कर पहुंची तथा तीर्थराज पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना की। ब्रहमामंदिर में दर्शन कर पार्टी की जीत के लिए मनोकामना की।
उन्होंने नए रंगजी मंदिर से पार्टी के स्थानीय उम्मीदवार रियाज अहमद मंसूरी के समर्थन में रैली को संबोधित किया।
इससे पहले पत्रकारों से बातचीत में लांबा ने कहा कि राजस्थान की जनता बदलाव चाहती है। प्रदेश में तीसरी ताकत के रूप में आम आदमी पार्टी सबसे मजबूत राजनीतिक विकल्प है। राजस्थान में भी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर काम करेगी। युवाओं को रोजगार, किसानों को कर्ज मुक्ति, महिला सुरक्षा, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर आम आदमी पार्टी खरी उतरेगी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में 26 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा चुके हैं। पचास और नामों की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी। इस बार आम आदमी पार्टी सभी 200 सीटों पर चुनाव लडेगी।