नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से रविवार को भी कोई राहत नहीं मिली और पेट्रोल 12 पैसे और डीजल 10 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया।
पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही बढोतरी केन्द्र सरकार की गलफांस बनती जा रही है। इसके विरोध में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस समेत अन्य दलों ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। दस सितम्बर को भारत बंद का ऐलान भी किया है।
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 12 पैसे बढ़कर 80.50 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। इस दौरान डीजल 10 पैसे महंगा होकर अपने अधिकतम स्तर 72.61 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का मूल्य 87.89 रुपये और डीजल का दाम 77.09 रुपए प्रति लीटर हो गया।