Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Five new players in the Australian team against Pakistan - पाकिस्तान के खिलाफ आस्ट्रेलियाई टीम में पांच नये खिलाडी - Sabguru News
होम Sports Cricket पाकिस्तान के खिलाफ आस्ट्रेलियाई टीम में पांच नये खिलाडी

पाकिस्तान के खिलाफ आस्ट्रेलियाई टीम में पांच नये खिलाडी

0
पाकिस्तान के खिलाफ आस्ट्रेलियाई टीम में पांच नये खिलाडी
Five new players in the Australian team against Pakistan
Five new players in the Australian team against Pakistan
Five new players in the Australian team against Pakistan

मेलबोर्नआस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज़ के लिये पांच गैर अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जबकि मध्यक्रम के बल्लेबाज़ पीटर हैंड्सकोंब को बाहर कर अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ पीटर सिडल को दो वर्ष बाद वापिस बुलाया गया है।

पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ, ओपनिंग बल्लेबाज़ डेविड वार्नर और कैमरन बेनक्राफ्ट के बॉल टेम्परिंग से प्रतिबंधित होेने के कारण चयनकर्ताओं ने एकदिवसीय प्रारूप के विशेषज्ञ क्रिकेटरों को टेस्ट पदार्पण का मौका दिया है जिसमें आरोन फिंच भी शामिल हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका में जन्मे माइकल नासेर और मार्नस लाबुसचांगे भी नये चेहरे हैं जो टीम के साथ यूएई जाएंगे।

ब्रैंडन डोगेट तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में मिशेल स्टार्क के साथ मौजूद हैं जबकि दो वर्ष बाद तेज़ गेंदबाज़ सिडल की टीम में वापसी हो रही है। टेस्ट टीम के नियमित पेसरों जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को दो टेस्टों की सात अक्टूबर से शुरू हो रही सीरीज़ से बाहर रखा गया है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच दुबई में होगा जबकि दूसरे मैच के लिये टीम अबुधाबी जाएगी।

दक्षिण आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान ट्रेविस हैड टीम में शामिल किये गये पांचवें गैर अनुभवी खिलाड़ी हैं जिन्होंने हैंड्सकोंब की जगह मध्यक्रम में जगह मिल सकती है। दो टेस्ट स्पिनर जॉन होलांड और लेफ्ट आर्म स्पिनर एश्टन एगर स्पिन विभाग की अगुवाई कर रहे नाथन लियोन की मदद करेंगे।

आस्ट्रेलियाई चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा,“ हमारी टेस्ट टीम में व्यापक बदलाव हुआ है क्योंकि टीम के कई मुख्य खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं। लेकिन हमने जो टीम चुनी है वह आगामी चुनौती के लिये तैयार है और पाकिस्तान के खिलाफ विश्व स्तरीय क्रिकेट खेलेगी।”

टीम इस प्रकार है- टिम पेन(कप्तान), आरोन फिंच, मैट रेनशॉ, ब्रैंडन डोगेट, माइकल नासेर, उस्मान ख्वाजा, शॅान मार्श, मिशेल मार्श, ट्रेविस हैड, मार्नस लाबुसचांगे, नाथन लियोन, जॉन होलांड, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, पीटर सिडल।