मी 8 यूथ को चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर देखा गया था जिसके बाद फोन के जल्द लॉन्च होने के कयास लगाए जा रहे थे। वहीं आज शाओमी ने अपने इस फोन की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। शाओमी ने आॅफिशियल कर दिया है कि मी 8 यूथ स्मार्टफोन आने वाली 19 सितंबर को टेक जगत के सामनें पेश कर दिया जाएगा।
xiaomi mi 8 youth के फीचर्स
1.इस लीक के अनुसार मी 8 यूथ में 1080 x 2280 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.28-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दी जाएगी।
2.फोन की डिसप्ले के उपर भी मी 8 के दूसरे वर्ज़न की ही तरह नॉच मौजूद होगी।
3.यह फोन मी 8 एसई की तरह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर रन करेगा।
4.इस फोन को 6जीबी रैम मैमोरी पर पेश करेगी। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले आए लीक में मी 8 यूथ को 4जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया था।
5.मी 8 यूथ के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें एक सेंसर 12-मेगापिक्सल का होगा जब्कि दूसरा 5-मेगापिक्सल का हो सकता है।
6.इसी तरह मी 8 यूथ को लीक में 24-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस बताया गया है।
7.पावर बैकअप के लिए मी 8 यूथ में 3500एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।