Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
congress sankalp rally parbatsar in nagaur-बीजेपी सरकार कर रही है नाकामियों पर पर्दा डालने की कोशिश : सचिन पायलट - Sabguru News
होम Breaking बीजेपी सरकार कर रही है नाकामियों पर पर्दा डालने की कोशिश : सचिन पायलट

बीजेपी सरकार कर रही है नाकामियों पर पर्दा डालने की कोशिश : सचिन पायलट

0
बीजेपी सरकार कर रही है नाकामियों पर पर्दा डालने की कोशिश : सचिन पायलट
congress sankalp rally parbatsar in nagaur
congress sankalp rally parbatsar in nagaur
congress sankalp rally parbatsar in nagaur

नागौर। राजस्थान में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने बीजेपी सरकार पर नाकामियों पर पर्दा डालने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए भाजपा को चुनौती दी है कि वह एक भी कोई ऐसा जनहित का काम बता दें जिसे रेखांकित किया जा सके। पायलट आज नागौर जिले के परबतसर में आयोजित पार्टी की संकल्प रैली में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का कार्यकाल पूरा होने को है लेकिन जनता से किए कोई भी वादे पूरे नहीं हुए है और विडम्बना यह है कि अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करने की जगह सरकार विपक्ष को कोस कर अपनी नाकामी पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जयपुर में चुनौती देकर कह रहे थे कि भाजपा के शासन में देश तरक्की कर रहा है लेकिन सच्चाई यह है कि भाजपा ने देश में विकास के स्थान पर द्वेषता को बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने भाजपा को चुनौती दी कि वह एक भी कोई ऐसा जनहित का काम बता दें जिसे रेखांकित किया जा सके।

उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खुद स्वीकार किया है कि उनकी पार्टी में बूथ इकाईयाँ कमजोर है जो इस बात का सूचक है कि भाजपा के कार्यकर्ता खुद भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली को सही नहीं मान रहे है और जनता के बीच जाने में संकोच कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गत कांग्रेस शासन के दौरान प्रदेश में रोजगार सृजन एवं आर्थिक स्वावलम्बन की योजना तेल रिफाइनरी लेकर आए इसके अलावा राजधानी में मेट्रो शुरू की और डूंगरपुर-रतलाम रेल परियोजना शुरू की परन्तु इसे भाजपा ने शासन में आते ही ठप कर दिया।

उन्होंने कहा कि आधार कार्ड एवं मनरेगा को राजस्थान से शुरू किया गया और इसके अलावा प्रदेश के सम्पूर्ण आधारभूत संरचना को विकसित कर जनसुविधाओं का विस्तार कर आमजन को राहत प्रदान की।

पायलट ने कहा कि अच्छा होता कि शाह अपनी पीठ थपथपाने के स्थान पर उनकी सरकार के शासनकाल के दौरान प्रदेश की हुई दुर्दशा पर माफी मांगते। कहा कि नोटबंदी के कारण आमजन को हुई परेशानी के साथ ही किसानों की आत्महत्या एवं महिला उत्पीडऩ तथा राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में तोड़े गए मंदिरों के लिए अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करते।

उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के बयानों से साबित हो गया है कि वह अपनी सरकार की नाकामी को छिपाने के लिए उन मुद्दों को तूल देकर जनता का ध्यान भटकाना चाहते हैं जिनका प्रदेश की जनता से दूर-दूर तक कोई सरोकार नहीं है।

उन्होंने कहा कि आज जिस तादाद में जनता यहां मौजूद है वह इस बात का सूचक है कि प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा फैलाई गई अव्यवस्था, अराजकता एवं कुशासन से जनता परेशान हो चुकी है और इससे मुक्ति पाने के लिए कांग्रेस की ओर उम्मीद से देखने लगी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, प्रदेश के मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जो भी बयानबाजी कर रहे है उसमें उनकी बौखलाहट एवं चिंता झलकती है।

पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार का पूरा कार्यकाल अपने हित साधने में बीता है इसलिए समाज के हर वर्ग में सरकार के प्रति गहरी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि भाजपा समाज में आपसी मतभेद बढ़ाने एवं विघटन को थोपने में विश्वास रखती है और गैर जरूरी मुद्दों को हवा देकर जनता के वास्तविक सवालों का जवाब देने से बचना चाहती है।

उन्होंने कहा कि भाजपा को प्रदेश की जनता को भ्रमित करना बंद कर देना चाहिए क्योंकि कैग की हर विभाग की रिपोर्ट से साबित हो गया है कि भाजपा की कथनी और करनी में भारी अंतर है और भाजपा की कार्यशैली ने भ्रष्टाचार को संस्थागत करने का काम किया है।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी महासचिव अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने द्वेषता के चलते पूर्व कांग्रेस सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं को ठप कर जनता के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि आज जनता खाद्य सामग्री, दवाईयों आदि मूलभूत आवश्यकताओं की चीजों को प्राप्त करने के लिए परेशान हो रही है और बढ़ती महंगाई एवं भ्रष्टाचार से त्रस्त है।

एआईसीसी महासचिव एवं पार्टी के राजस्थान प्रभारी अविनाश पाण्डे ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस की सभाओं में उमड़ता जन सैलाब है और दूसरी ओर भाजपा सरकार द्वारा सरकारी तंत्र का उपयोग करने के बावजूद भी भीड़ नहीं जुटा पा रही है, जो सत्ता परिवर्तन के संकेत हैं।

उन्होंने कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि प्रदेश की जनता ने भाजपा सरकार के कुशासन को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है और हमें संकल्प लेना है कि हम जनता को इस जनविरोधी भाजपा सरकार से मुक्ति दिलाकर एक बेहतर सरकार का विकल्प देकर कांग्रेस को मजबूत करेंगे।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार को प्रदेश की जनता ने सेवा का सुनहरा अवसर दिया था, लेकिन यह सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता से जो वादे किए थे उनमें से आज तक एक भी पूरा नहीं किया है, इसलिए जनता को एहसास हो गया है कि भाजपा को चुनकर उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है।

इस मौके विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह तथा अन्य पार्टी नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।