अजमेर। पूर्व प्रधानमंत्री, राजनीति के पुरोधा और जाने माने कवि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम मासिक पुण्यतिथि पर प्रख्यात कवियों और शहर की राजनीतिक शख्सियतों ने श्रद्धांजलि दी।
भारत रत्न वाजपेयी की प्रथम मासिक पुण्यतिथि पर रविवार को सूचना केन्द्र के सभागार में “काव्यांजिल” कार्यक्रम का आयोेजन किया गया, जिसमें अपनी कविता के पैनी धार से राजनीति के क्षेत्र में विपक्षियों को भी मौन कर देने वाले प्रख्यात कवि को कविताओं के ही माध्यम से याद किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि अटल जी संगठनकर्ता, राजनेता होने के साथ साथ एक कुशल कवि और रचनाकार भी थे। एक कवि के रूप में आज भी वे हमारे बीच विद्यमान हैं, उनकी रचनाएं हमें प्रेरणा देती हैं, यह आयोजन उनको श्रद्धांजलि है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता सोमरतन आर्य ने कहा कि अटलजी हम सबके पथ प्रदर्शक रहे, विश्व में भारत का नाम रोशन करने वाले ऐसे हमारे पूर्व प्रधानमंत्री आज ही के दिन दिवंगत हुए थे। काव्यांजलि के रूप में उन्हें श्रद्धांजलि इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि स्वयं अटलजी एक कवि भी रहे हैं।
कार्यक्रम में विख्यात कवियों ने कविताओं के जरिए स्वर्गीय वाजपेयी को याद किया। इस मौके पर वाजपेयी की कविताओं का पाठ भी किया गया। कवि गोविंद भारद्धाज, राजबिहारी गौड, उमेश चौरासिया आदि ने रचनाएं सुनाईं।